(बीपीएल छात्रवृत्ति )
यह छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बीपीएल वर्ग के समस्त (ST/SC/OBC/GENERAL) नियमित (Regular) विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है. छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र महाविद्यालय द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
 
आवश्यक दस्तावेज (स्वयं सत्यापित छायाप्रति-02 प्रतियों में) :
 
(1)  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी नवीनतम बीपीएल कार्डकी स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(2)  निवास प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(3)  जाति प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(4)  10वीं की अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(5)  12वीं की अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(6)  अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंक सूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(7)  01 पासपोर्ट आकार के फोटो की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
(8)  स्वयं के बैंक पासबुक की स्वयं सत्यापित छायाप्रति (खाता (Account) चालू है एवं आधार से लिंक्ड है, का बैंक द्वारा प्रमाणन आवश्यक है)
(9)  आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.