(पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति)


यह छात्रवृत्ति आदिम जाति तथा अनुसूचित जातिविकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित (Regular) विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है. छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों को http://mppsc.nic.in/CGPMS वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर के ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं अन्य वांछित आवश्यक दस्तावेज विभाग द्वारा निश्चित अंतिम तिथि तक महाविद्यालय में छात्रवृत्ति लिपिक के पास जमा करना होता है.

 

आय सीमा :

(i)             अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति वर्गके विद्यार्थियों हेतु अधिकतम आय सीमा 250000 (ढाई लाख रूपये) रूपये वार्षिक है.

(ii)            अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतुअधिकतम आय सीमा 100000 (एक लाख रूपये) रूपये वार्षिक है.

 

 

ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज

(स्वयं सत्यापित छायाप्रति-02 प्रतियों में)

(1)      राज्य शासन द्वारा जारी नवीनतम आय प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.

(2)      निवास प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति

(3)      जातिप्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति

(4)      10वींकी अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति

(5)      12वींकी अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति

(6)      अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंक सूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति

(7)      01 पासपोर्ट आकार के फोटो की स्वयं सत्यापित छायाप्रति

(8)      स्वयं के बैंक पासबुक की स्वयं सत्यापित छायाप्रति (खाता  (Account) चालू है एवं आधार से लिंक्ड है, का बैंक द्वारा प्रमाणन आवश्यक है)

(9)      आधारकार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.